'मिशन साहसी' का पोस्टर जारी: छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण 23 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधेपुरा इकाई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे 'मिशन साहसी' कार्यक्रम को लेकर मधेपुरा में केशव बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा में पोस्टर जारी किया गया. 


इस अवसर पर मिशन साहसी कार्यक्रम की प्रमुख पल्लवी राय ने कहा कि मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण 23 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलाया जाएगा तथा 30 अक्टूबर को सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा. 

वहीं इस अवसर पर श्वेता शिवम, आसिफ़ा वसी, प्रेरणा सालिया, अभाविप के नगर उपाध्यक्ष अरुण कुमार आर्य, विभाग संयोजक रंजन यादव, जिला संयोजक अभिषेक यादव, नगर सह मंत्री अमोद कुमार, पी एस कॉलेज छात्रसंघ संयुक्त सचिव सौरभ कुमार मौजूद थे.
'मिशन साहसी' का पोस्टर जारी: छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण 23 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 'मिशन साहसी' का पोस्टर जारी: छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण 23 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 21, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.