परवाने नदी में डूबने से एक की मौत, कैसे डूबा किसी को पता नहीं

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के रामपट्टी में वार्ड नंबर 8 से गुजरी नदी में डूबने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई. 


मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के रूपौली पंचायत के केटावन वार्ड नंबर 4 निवासी गणेश ऋषिदेव ने अपने 10 वर्षीय पुत्र भूषण कुमार को सिंहेश्वर पिपरा रोड एनएच 106 पर पेट्रोल पंप के पास बैठा कर वहीं केला लोड करने लगा. इसी दरम्यान वह कब वहां से उठ कर पीछे बह रही कोशी की उप धारा परवाने नदी के पास पहुँच गया और नदी में डूब गया पता ही नहीं चला. 

वहीं रामपट्टी वार्ड नंबर 10 के एक युवक राजीव कुमार को स्नान के दौरान पानी में सर दिखाई दिया तो उसे निकाल कर बाहर लाया तो उसे देखने वालो की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने उसे पहचान कर उसके परिवार वालों को सूचित किया. खबर पाते ही उसके पिता गणेश ऋषिदेव वहां पहुंचे और पुत्र के शव के साथ लिपट कर रो पड़े. इस बावत सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने कहा लाश का पोस्टमार्टम कर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद लाभ दिया जाएगा.
परवाने नदी में डूबने से एक की मौत, कैसे डूबा किसी को पता नहीं परवाने नदी में डूबने से एक की मौत, कैसे डूबा किसी को पता नहीं Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 09, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.