शिकायतें मिली तो शंकरपुर की महिला पर्यवेक्षिकाओं का जिलाधिकारी ने किया स्थानान्तरण


मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड में प्रतिनियुक्त आईसीडीएस की तीन महिला पर्यवेक्षिका का स्थानांतरण उनके विरूद्ध मिल रही शिकायतों के मद्देनजर किया गया है. 


मधेपुरा के जिलाधिकारी के द्वारा निर्गत आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा गया कि बाल विकास परियोजना शंकरपुर में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं के विरूद्ध प्राप्त हो रही शिकायत को ध्यान में रखते हुए एवं कार्यहित, जनहित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए स्थानांतरण किया जा रहा है.

आदेश के मुताबिक़ शंकरपुर में पदस्थापित सोनी कुमारी, इंदिरा कुमारी तथा शबाना प्रवीण का स्थानान्तरण क्रमश: बाल विकास परियोजना कार्यालय पुरैनी, आलमनगर तथा चौसा कर दिया गया.

जबकि जगह रिक्त होने पर शंकरपुर में अगले आदेश तक बाल विकास परियोजना कार्यालय चौसा की साक्षी कुमारी तथा आलमनगर की रूबीना खातून का पदस्थापन किया गया है.
(रिपोर्ट: आरिफ आलम)

शिकायतें मिली तो शंकरपुर की महिला पर्यवेक्षिकाओं का जिलाधिकारी ने किया स्थानान्तरण शिकायतें मिली तो शंकरपुर की महिला पर्यवेक्षिकाओं का जिलाधिकारी ने किया स्थानान्तरण  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 29, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.