दो दिवसीय अंतर जिला महिला कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न: मधेपुरा ने जमाया विजेता टीम पर कब्ज़ा

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के भटगामा गांव में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर पूजा समिति भटगामा द्वारा मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सहयोग से दो दिवसीय अंतर जिला महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.


आयोजन समिति के संयोजक सह मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि सवेरा ट्रॉफी के फाइनल में मधेपुरा की टीम ने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए 41 अंक प्राप्त कर विजेता कप पऱ कब्जा जमाया. वहीं पूर्णिया की टीम 30 अंक प्राप्त कर उपविजेता  रहा. प्रथम सेमी फाइनल में मधेपुरा से 40 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया, सहरसा की टीम 35 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया, और दूसरे सेमीफाइनल में पूर्णिया ने 54 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया. भागलपुर की टीम 22 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई. 

दोनों टीमों को प्रतियोगिता में राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा, भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बुलो मंडल, उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी ए जेड हसन प्रखंड, विकास पदाधिकारी इमरान अकबर, ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल देकर राज्यसभा सांसद प्रोफ़ेसर मनोज कुमार झा, भागलपुर सांसद बुलो मंडल, सम्मानित किया.

प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने कहा कि कोसी इलाके के सुदूर ग्रामीण इलाके में सिंथेटिक मेट पर महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कर ग्रामीण इलाके की महिलाओं को उत्साहित करने का काम कर रहे हैं. पुराने जमाने पर मिट्टी पर खेला जाता है आज गौरव की बात है दूधिया रोशनी में  कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कर ग्रामीण इलाकों में हमारी बेटी और बच्चों को एक नई सीख मिलने का काम हो रहा है. इससे हमारे समाज की कुरीतियां जड़ तक मिट जाएगी इसके लिए मधेपुरा जिला कबड्डी संघ की युवा सचिव अरुण जी का आभारी हूं. 

भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  बुलो मंडल ने कहा कि खेल से हमारा समाज का विकास होता है खेल में कोई जात पात भेदभाव नहीं होता है. जब हम खेल मैदान में आते हैं हम एक दूसरे का हाथ पकड़कर एक टीम की भावना से खेलने का काम करते हैं. इससे हमारा समाज आगे बढ़ता है दोनो सांसद ने मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव  अरुण कुमार को  स्मृति चिन्ह  देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम की मुख्य संरक्षक एवं अध्यक्षता मुखिया सुशील यादव ने किया. श्री यादव ने कहा आने वाले कल में इससे भी बेहतर प्रतियोगिता कराने का संकल्प दोहराता हूं सवेरा  के अध्यक्ष विनोद आशीष ने कहा कहां की प्रत्येक वर्ष सवेरा ट्रॉफी के तरफ से कबड्डी और महिला कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा अभी विजेता को 10000 नगद राशि से सम्मानित किया गया है वही उपविजेता को 7000 नगद राशि से सम्मानित किया गया है अगले साल ओर बेहतर करने का कोशिश करूंगा.

कार्यक्रम में भागलपुर राजद के अध्यक्ष डॉक्टर त्रिलोकी नाथ यादव, मधेपुरा के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद खालिद, आयोजन समिति के मेला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र झा, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र यादव, सदस्य राम यादव, बज्र भूषण कुमार, पैक्स अध्यक्ष योगेश कुमार बंटी, विनय कुमार दीवाना, कृत्यानंद यादव, विद्यानंद जयसवाल, अशोक झा, सौरव कुमार चौधरी, मंटुन सिह ने अग्रणी भूमिका निभाई निर्णय की भूमिका में मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार, भागलपुर जिला कबड्डी संघ सचिव गौतम कुमार प्रीतम, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ रैफरी बोर्ड चेयरमैन मनीष कुमार, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार, रितेश रंजन, दीपक कुमार, राहुल कुमार, नीरज कुमार, अविनाश कुमार, मुकुल कुमार, सद्दाम हुसैन भूमिका निभा रहे थे. (नि. सं.)
दो दिवसीय अंतर जिला महिला कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न: मधेपुरा ने जमाया विजेता टीम पर कब्ज़ा दो दिवसीय अंतर जिला महिला कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न: मधेपुरा ने जमाया विजेता टीम पर कब्ज़ा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 21, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.