एनएसएस और एनसीसी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अन्तर्गत के.पी. महाविद्यालय परिसर में एनएसएस और एनसीसी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया.


बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत एन.एच. 107 पर अवस्थित के.पी. महाविद्यालय में शनिवार को कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाया गया. एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) और एनसीसी इकाई की ओर से संचालित सफाई अभियान की अध्यक्षता करते हुए डॉ. शिवा शर्मा एवं सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर की साफ-सफाई की गयी.

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. जय नंदन प्रसाद ने छात्रों को यत्र-तत्र खाद्य पदार्थ तथा पानी का बोतल न फेंकने, प्लास्टिक के बोतल को बार-बार इस्तेमाल नहीं करने तथा कचड़ा फेंकने के लिए डस्टबीन का इस्तेमाल करने के संबंध में जानकारी दी.उन्होंने कहा कि स्वच्छता से प्रसन्नता होती है, साथ ही कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वच्छ मस्तिष्क का निवास होता है. इस सफाई अभियान में वे स्वयं महाविद्यालय परिसर में झाड़ू लेकर सफाई अभियान में लगे रहे.

वहीं इस अभियान के संचालनकर्ता डॉ. शिवा शर्मा विभागाध्यक्ष गणित ने छात्र-छात्राओं से लेकर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से अपील की कि वे यत्र-तत्र पान एवं गुटखा के पीक ना फेंके. महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें.

अभियान में दर्जनों स्वयंसेवकों ने कैंपस की सफाई की. वि.वि. के एनएसएस समन्वयक डॉ. शिवा शर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान अब सामाजिक क्रांति का प्रतीक बन चुका है. स्वच्छता के साथ मानव का स्वास्थ्य जुड़ा हुआ है, इसलिए हमें इसे प्राथमिकता देनी होगी.

एनसीसी पदाधिकारी प्रोफेसर महेंद्र मंडल की अध्यक्षता में महाविद्यालय में स्थित बॉटनिकल गार्डन में एनसीसी के कैडेटों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. जय नंदन प्रसाद यादव, डॉ. अली अहमद मंसूरी, प्रो. महेंद्र मंडल, डॉ. विजय पटेल, डॉ. शैलेंद्र पाठक, डॉ. शुशांत कुमार सिंह, डॉ. शिवा शर्मा, राजेश कुमार, सुनील कुमार, देवाशीष, शोभा देवी, मीना देवी, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार निराला, नीरज कुमार यादव, प्रभाकर मंडल, गजेंद्र दास और छात्र-छात्राओं में सिंटू कुमार, सरोज कुमार, नवीन कुमार, राजकुमार, भावेश कुमार, संदीप कुमार, सनोज कुमार, लक्ष्मी कुमारी, मौसम कुमारी, प्रिया कुमारी, सीमा कुमारी ने स्वच्छता अभियान में अपना योगदान महाविद्यालय परिसर में दिया.
एनएसएस और एनसीसी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान एनएसएस और एनसीसी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 29, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.