उदाकिशुनगंज के राष्ट्रीय लोक अदालत में सैकड़ों मामलों का हुआ निष्पादन

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. 


लोक अदालत के लिए चार अलग अलग बेंच बनाए गए थे. सभी बैचों में अलग-अलग मामले का निष्पादन हुआ. जिसमें आपराधिक, फौजदारी, सिविल मामलों के साथ बैंक ऋण, बिजली, दूरभाष विपत्र मामले का निष्पादन हुआ. 

प्रथम बैच में एसीजेएम सब जज नीरज कुमार द्वितीय, अधिवक्ता शाहिन परवेज, ओसी विनय कृष्ण तिवारी, आदेशपाल राजीव कुमार शामिल थे. उदाकिशुनगंज एवं आलमनगर थाना क्षेत्र के अपराधिक, सिविल, अनुमंडल क्षेत्र के सभी भारतीय स्टेट बैंक शाखा से संबंधित ऋण मामले, श्रमिक, वन विभाग से जुड़े मामलों का निष्पादन सुलहनामा के आधार पर हुआ. 

द्वितीय बैच में एसडीजेएम विकास झा, अधिवक्ता अविनेश्वर मिश्रा, ओसी शंभू प्रसाद, आदेशपाल शंभू कुमार शामिल थे. जिसमें चौसा थाना क्षेत्र के सभी आपराधिक, अनुमंडल क्षेत्र के विद्युत् बिल, सभी बैंक शाखा के मामले का निष्पादन हुआ.

तीसरे बैच में मुंसिफ जज शिव कुमार, अधिवक्ता मंजीत कुमार, ओसी मनीष कुमार, आदेशपाल मंटू कुमार शामिल थे. जिसमें ग्वालपाड़ा और पुरैनी थाना क्षेत्र के आपराधिक, सिविल, सभी सैंट्रल और पीएनबी बैंक शाखा तथा दूरभाष से संबंधित मामलों का निष्पादन हुआ.

चौथे बैच में जेएमएफसी अभिमन्यु कुमार, अधिवक्ता राकेश कुमार साह, ओसी राजीव रंजन, आदेशपाल संजीव कुमार सुमन शामिल थे. जिसमें बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सिविल और ग्रामीण बैंक से संबंधित मामलों का निष्पादन हुआ. बिजली से सम्बन्धित जीआर केश नंबर 133/14का सुलह हुआ.

वहीं तीसरे बैच में तीन सुलहनीय क्रिमिनल केस का निष्पादन किया गया. वहीं सीबीआई के द्वारा दस लाख पैंतालीस हजार ग्यारह सौ रूपये एवं बीएसएनएल के द्वारा आठ हजार नौ सौ पचास रूपये राजस्व की वसूली की गई. चौथे बैच में सात क्रिमिनल केश का निष्पादन हुआ एवं बैंक से सम्बन्धित छह मामले में पंद्र्ह हजार आठ सौ रूपये की राजस्व रिकवरी की गई. वहीं अनुमंडल न्यायालय से धारा 207 के 130, 144 के 26, एवं 188 के एक मामले का निष्पादन सुलहनामा के आधार पर हुआ.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
उदाकिशुनगंज के राष्ट्रीय लोक अदालत में सैकड़ों मामलों का हुआ निष्पादन उदाकिशुनगंज के राष्ट्रीय लोक अदालत में सैकड़ों मामलों का हुआ निष्पादन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 08, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.