नशा मुक्ति, नशा पीड़ितों और नशा के खतरों के प्रति विधिक जागरूकता जागरूकता पर कार्यक्रम

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित म. वि.जगजीवन आश्रम मधेपुरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विधिक जागरूकता के तहत नशा मुक्ति, नशा पीड़ितों और नशा के खतरों के लिए कानूनी "Legal Services to the Victims of Drug Abuse and Eradication of Drug Menance Scheme 2015" योजना पर शिक्षकों, बच्चों एवं अभिभावकों को विस्तार पूर्वक समझाया गया.


मौके पर पूर्व पार्षद पार्षद सह पार्षद प्रतिनिधि ध्यानी यादव ने बच्चों को नशा मुक्ति और निशा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि नशे के शिकार व्यक्ति एवं उसके परिवार का जीवन कभी भी सुखमय नहीं हो सकता है. नशा परिवार को तोड़ने का काम करती है. वहीं पार्षद रेखा देवी ने कही कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. वह नशा छोड़कर अपने उज्ज्वल की ओर अपना कदम बढ़ाए क्योंकि जो करे नशा उजड़े उसका घर परिवार. वही रिटेनर अधिवक्ता समीर आनंद ने बच्चे अभिभावकों को जानकारी देते हुए कहा कि आप लोग नशा न करके एवं आसपास के लोगों को भी नशा न करने के प्रति व नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता लाने की बात करें.

 इस मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्रधान शिक्षिका सरिता कुमारी, शिक्षिका अनीता देवी, अनुपमा कुमारी, शिक्षक संतोष कुमार, सुबोध कुमार, विद्यालय कर्मी रानी कुमारी, मुन्नी कुमारी, लक्ष्मी देवी एवं पारा विधिक स्वयं सेवक पिंकी कुमारी एवं दीपक कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
नशा मुक्ति, नशा पीड़ितों और नशा के खतरों के प्रति विधिक जागरूकता जागरूकता पर कार्यक्रम नशा मुक्ति, नशा पीड़ितों और नशा के खतरों के प्रति विधिक जागरूकता जागरूकता पर कार्यक्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 02, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.