जिला जदयू प्रकोष्ठ एवं राज्य स्तर के प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न

मधेपुरा जिला मुख्यालय के लक्ष्मीपुर मोहल्ला वार्ड नंबर 17 स्थित चित्रगुप्त सामुदायिक भवन में रविवार को जिला जदयू प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं राज्य स्तर के प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. 


बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष विजेंद्र नारायण यादव ने की. बैठक में 28 प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष में 18 प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने भाग लिया. समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव कामाख्या नारायण सिंह ने उपस्थित पार्टी के अधिकारियों से बारीकी से प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं राज्य स्तर के पदाधिकारियों को बोल पार्टी के जिलाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की बात कही. 

उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, 51 सदस्य जिला कार्यकारिणी, प्रखंड में 31 सदस्य तथा ग्राम पंचायत में 21 सदस्य समिति के साथ प्रत्येक बूथ पर भी दो मेंबर बनाने का आह्वान किया तथा हर महीने में पार्टी के जिलाध्यक्ष के साथ प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष की बैठक करने की बात कही. 

मौके पर उपस्थित पार्टी नेता पूर्व मंत्री सह आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने समीक्षा बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्षों को कई दिशा-निर्देश दिए. खासकर पार्टी की मजबूती पर बल देने का काम किया. बैठक में उपस्थित जिला संगठन प्रभारी अमर कुमार चौधरी उर्फ भगवान चौधरी ने भी समीक्षा बैठक में अपना विचार रखने का काम किया. उसके बाद दलित, महादलित एवं आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी एवं प्रखंड अध्यक्ष के साथ बैठक की गई. 

बैठक में वक्ताओं ने राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया. जिसमें सरकारी छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राओं को एक हजार रुपए तथा 15 किलो अनाज प्रति महीने दिए जाएंगे. वही 10 लाख रुपया एससी-एसटी के शिक्षित बेरोजगार को उद्यमी कार्य करने हेतु बैंक से ऋण दिया जाएगा. जिसमें पांच लाख रुपया सब्सिडी के तौर पर माफ कर दिया जाएगा और बाकी पांच लाख रुपया सात वर्षों में वापस लिया जाएगा. यूपीएससी की परीक्षा में पी.टी. पास करने पर एक लाख रुपया तथा बीपीएससी परीक्षा में पी.टी. पास करने पर 50 हजार रुपया दिया जाएगा. एक ग्राम पंचायत से पांच एससी-एसटी के युवाओं को सवारी गाड़ी हेतु ऋण दिया जाएगा जिसमें आधा ऋण माफ किया जाएगा. इस तरह की कई जन उपयोगी योजना चलाए गए.

मौके पर दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नरेश पासवान, अशोक कुमार चौधरी, दीपक यादव, अशोक कुमार सिन्हा, महेंद्र ऋषिदेव, बैजनाथ, नवल किशोर जायसवाल, राणा राम कृष्ण, रूपेश कुमार गुलटेन, संजय कुमार सिंह, प्रदीप साह, डा० गुल हसन, मो० आजाद, मनोज कुमार कुशवाहा, विनोद कामली, अमित कुमार आनंद, मदन मोहन सिंह, युगल किशोर पटेल, अभय कुमार सिंह, प्रधान महासचिव चंद्रशेखर सिंह, शिव शंकर सिंह, नवीन कुमार मेहता, डा० एम.एस. रहमान बाबुल, विष्णु कुमार यादव, मनोज राम, मानेश्वर मेहतर, राजेंद्र सरदार, हीरा ऋषिदेव, रविंद्र ऋषिदेव, परमदेव राम सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जिला जदयू प्रकोष्ठ एवं राज्य स्तर के प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न जिला जदयू प्रकोष्ठ एवं राज्य स्तर के प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 09, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.