सूने घर में चोरों ने आराम से किया घर का सामान साफ

मधेपुरा के सिंहेश्वर के गौरीपुर में सूने घर में चोरों ने आराम से चोरी की और चलते बने. 


मिली जानकारी के अनुसार रामपट्टी निवासी पप्पू झा ने थाना में आवेदन देकर गौरीपुर वार्ड नंबर 2 स्थित अपने घर में लगभग 60 हजार रुपए के सामान चोरी होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि रात में इस घर में कोई नहीं था. जब बाजार आये तो आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि इस घर में चोरी हो गई है. जब वहां पहुँचे तो लगा कि चोरों ने आराम से घर में रखे आलमारी को तोड़ कर कई कीमती सामान उठा ले गये. जिसमें घर में रखे कम्प्यूटर, इनवर्टर, बैटरी, दो पंखा, चार पांच चांदी का सिक्का, 2 हजार 10 रूपया के सिक्के और कुछ साड़ी ले गए.

इस बावत थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि आवेदन मिला है, कार्रवाई की जा रही है.


सूने घर में चोरों ने आराम से किया घर का सामान साफ सूने घर में चोरों ने आराम से किया घर का सामान साफ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 30, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.