'दो बूँद जिन्दगी की': पोलियो उन्मूलन की सफलता को लेकर निकाली जागरूकता प्रभात फेरी

दो बूंद जिंदगी की, रविवार को शुरू हो रहा है पोलियो उन्मूलन अभियान, 25 हजार बच्चों को दवा पिलाने का है  लक्ष्य. मधेपुरा के पुरैनी में पोलियो उन्मूलन की सफलता को लेकर निकली जागरूकता प्रभात फेरी.


आपके बच्चों को भी यदि अभी तक ‘दो बूंद जिंदगी की’ का अमृत नहीं मिला है तो उसे फौरन पिलवा दीजिए, क्योंकि यह सुनहरा अवसर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आया है. जी हां, जिंदगी की दो बूंद पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत बच्चों को रविवार से पिलाया जाएगा.

05 से 09 अगस्त तक होनेवाले पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को जहां पीएचसी प्रभारी डा. विनीत भारती के देख-रेख में मध्य विद्यालय पुरैनी के छात्रों द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु डा० भीमराव अम्बेडकर मैदान से स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान बच्चों ने "दो बूंद दवा पोलियो हवा, दो बूंद जिन्दगी की, दो बूंद की हस्ती से पोलियो मिटे बस्ती से" आदि नारे लगाये.
वहीं रविवार को प्रखंड के बालाटोल गांव से मुखिया रजनीश कुमार ने दवा पिलाकर बच्चों के अभियान की शुरूआत की गई.

पीएचसी प्रभारी डा० भारती ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर हर चौक-चौराहे सहित सभी गांव व मुहल्लों में पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी. इसके लिए 0-5 साल के 25 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार मौर्य, बी.एच.एम. अरूण कुमार, शिक्षक कुंदन भारती, शत्रुघन कुमार, दयानन्द सरस्वती, सुधेन्द्र कुमार, रीता कुमारी, राजीव कुमार, प्रेम कुमार, निरोज कुमार अदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
'दो बूँद जिन्दगी की': पोलियो उन्मूलन की सफलता को लेकर निकाली जागरूकता प्रभात फेरी 'दो बूँद जिन्दगी की': पोलियो उन्मूलन की सफलता को लेकर निकाली जागरूकता प्रभात फेरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 05, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.