'बेटियों का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान': सरकार के खिलाफ मधेपुरा में वाम दलों ने किया मानव श्रृंखला का आयोजन

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड एवं शेल्टर होम में महिलाओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ वाम दलों के राज्यव्यापी आह्वान पर मंगलवार को भाकपा, भाकपा-माले एवं माकपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के कर्पूरी चौक पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया. 


मानव श्रृंखला में शामिल वामपंथी कार्यकर्ताओं ने बेटियों का अपमान - नहीं सहेगा हिंदुस्तान, भाजपा-जदयू की यारी है - नहीं सुरक्षित नारी है, नीतीश मोदी शर्म करो - इस्तीफा दो सहित अन्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर उपस्थित जनसमूह एवं आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि भाजपा जदयू के राज में समाज कल्याण की आड़ में बच्चियों एवं महिलाओं के संस्थाबद्ध यौन उत्पीड़न और बड़े स्तर पर आर्थिक भ्रष्टाचार का बदस्तूर अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ब्रजेश ठाकुर के बाद अन्य शेल्टर गृहों के संचालकों के साथ भाजपा जदयू के बड़े नेताओं की तस्वीर वायरल हो रही है. कई फर्जी गैर सरकारी संगठनों का खुलासा हुआ है. कई के कार्यालय का पता बिहार भाजपा कार्यालय है. इनके कारोबार अरबों में चल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी इस मामले में राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है. 
भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर ने नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी को अपने पद से इस्तीफा देने एवं सभी 110 शेल्टर गृहों को सीबीआई से जांच कराने की मांग की. भाकपा माले के जिला संयोजक रामचंद्र दास ने कहा कि बिहार सरकार की नीतियों ने बालिका ग्रहों को सेक्स रैकेट का केंद्र बना दिया है. गैर सरकारी संगठनों को सरकार की भागीदारी बनाकर सृजन घोटाला, मनरेगा लूट, जीविका, शिक्षा, शौचालय, दवा सहित अन्य घोटालों को जन्म दिया. 
भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया एवं राज्य पार्षद निखिल कुमार झा ने कहा कि नीतीश कुमार के पास लंबे समय से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग है. इसके जरिए नकली अखबारों को करोड़ों का विज्ञापन दिया जाता रहा है एवं ब्रजेश ठाकुर जैसे लोगों के हैवानियत का साम्राज्य खड़ा किया गया है. माकपा के जिला मंत्री मनोरंजन सिंह एवं राज्य कमिटी सदस्य गणेश मानव ने कहा कि नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी सुशासन, विकास, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय जैसे मुहावरे गढ़ते रहते हैं और अंदर ही अंदर इन काले कारनामों को संरक्षित एवं पोषित करते रहते हैं. उन्होंने मंत्री सुरेश शर्मा को बर्खास्त करने की मांग की. 
मौके पर वरिष्ठ भाकपा नेता शैलेंद्र कुमार, वीरेंद्र नारायण सिंह, मोहम्मद जहांगीर युवा नेता शंभू क्रांति छात्र नेता मो वसीम उद्दीन उर्फ नन्हे, भाकपा माले के नेता केके सिंह राठौर, शंभू शरण भारतीय, सीताराम रजक, माकपा नेता अनि लाल यादव, गजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा जदयू सरकार जांच को प्रभावित करने के लिए बीच में ही सीबीआई के एसपी का तबादला कर दिया. टीआईएसएस की रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं कर रही है. नेताओं ने कहा कि इन घटनाओं ने बिहार को शर्मसार किया है, अगर इन घटनाओं को दबाया गया तो गंभीर परिणाम होंगे. 
कार्यक्रम में वामपंथी नेता मोहन सिंह, विजय यादव, नवीन कुमार यादव, अनिल भारती, पवन कुमार सुमन, सौरभ कुमार, बूटीश स्वर्णकार, नीतीश कुमार, मो सनाउल्लाह, बैजनाथ झा बैजू, सिकंदर मंडल, दिलीप कुमार सिंह, सुशील यादव, सदानंद ऋषिदेव, सुजीत यादव, मो इनुस, माधो राम, अजय पासवान, बद्री पौदार, मो ताहिर, मो गुलाम रसू, सचिंद्र यादव, चंद्र किशोर यादव, उपेंद्र साह, साजदा खातून, लालमोहर, अनोज कुमार, विक्रम यादव, दीप नारायण मंडल, बेचन मंडल, अशोक दास, कविता देवी, शशि भूषण सिंह, महेश्वरी साह, मिथिलेश मंडल, उपेंद्र साह, प्रदीप पासवान, चंद्रभूषण, ओमप्रकाश, मेमूल खातून, झकसी देवी, शकुंतला देवी, चंदेश्वरी मंडल, राजकिशोर यादव, दशरथ सादा, रामप्रसाद ऋषिदेव, भरत महतो, रमेश मुखिया सहित अन्य लोग शामिल रहे.
'बेटियों का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान': सरकार के खिलाफ मधेपुरा में वाम दलों ने किया मानव श्रृंखला का आयोजन 'बेटियों का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान': सरकार के खिलाफ मधेपुरा में वाम दलों ने किया मानव श्रृंखला का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 28, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.