प्रमुख और उप प्रमुख के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर 9 जुलाई को फैसला

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के प्रमुख और उप प्रमुख पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए 9 जुलाई की तिथि तय की गई है ।  


जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सिंहेश्वर के प्रखंड प्रमुख चंद्र कला देवी और उप प्रमुख कृष्णा यादव पर 9 और 10 सदस्यों के हस्ताक्षर के साथ पंचायत समिति सदस्य ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग प्रमुख और बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी से की थी । जिसकी जानकारी होते ही प्रमुख ने स॑चिका मंगा कर अविश्वास पर बहस के लिए 9 जुलाई की तिथि तय कर दी।

तिथि के तय होने से प्रखंड की राजनीति गरमा गई । सभी अपने अपने सहयोगियों के साथ अंडरग्राउंड हो गये हैं । इस बावत बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस और मतदान के लिए प्रमुख के द्वारा 9 जुलाई की तिथि तय किया गया । अब देखना बाकी है कि 9 जुलाई को ऊंट किस करवट बैठता है.

प्रमुख और उप प्रमुख के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर 9 जुलाई को फैसला प्रमुख और उप प्रमुख के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर 9 जुलाई को फैसला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 02, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.