मधेपुरा में जमीन विवाद को लेकर चली गोली मे एक भैंस की मौत हो गयी, मामला सदर थाना के चन्दनपुर गांव का है ।
इस बावत सदर प्रखण्ड के चनदनपुर वार्ड 8 निवासी अशोक यादव ने थाना में आवेदन देकर कहा कि शुक्रवार के लगभग 3 बजे सहरसा जिले के सौरबजार थाना क्षेत्र के काँप के रहुआ टोला चौड़ मे अपने खेत में धान की रोपनी करा रहे थे कि अचानक सदर थाना क्षेत्र का दुहबी वार्ड नं. 12 के निवासी पप्पू यादव अपने एक दर्जन समर्थक के साथ खेत पर हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. फायरिंग देख वे खेत से भाग निकले लेकिन फायरिंग से खेत के बगल में चर रहे भैंस को गोली गली जिसमे भैंस की मौत हो गई ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो पक्ष के बीच जमीन विवाद चल रहा है. इसी में फायरिंग हुई जिसमे एक भैंस की मौत हो गई. भैस का पोस्टमार्टम कराया गया है । 9 लोग को नामजद आरोपी बनाया गया और मामला दर्ज किया गया है ।
इस बावत सदर प्रखण्ड के चनदनपुर वार्ड 8 निवासी अशोक यादव ने थाना में आवेदन देकर कहा कि शुक्रवार के लगभग 3 बजे सहरसा जिले के सौरबजार थाना क्षेत्र के काँप के रहुआ टोला चौड़ मे अपने खेत में धान की रोपनी करा रहे थे कि अचानक सदर थाना क्षेत्र का दुहबी वार्ड नं. 12 के निवासी पप्पू यादव अपने एक दर्जन समर्थक के साथ खेत पर हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. फायरिंग देख वे खेत से भाग निकले लेकिन फायरिंग से खेत के बगल में चर रहे भैंस को गोली गली जिसमे भैंस की मौत हो गई ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो पक्ष के बीच जमीन विवाद चल रहा है. इसी में फायरिंग हुई जिसमे एक भैंस की मौत हो गई. भैस का पोस्टमार्टम कराया गया है । 9 लोग को नामजद आरोपी बनाया गया और मामला दर्ज किया गया है ।
जमीन विवाद में चली गोली में भैंस की मौत, सदर थाना क्षेत्र का मामला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 14, 2018
Rating:
No comments: