पंचायत समिति सदस्य पर पत्नी के साथ मार-पीट करने का मामला दर्ज

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य नरेश प्रसाद सिंह एवं उनके चारों भाइयों पर पंचायत समिति सदस्य के पत्नी ममता रानी के द्वारा, मार-पीट एवं प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया गया है.


इस बावत थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि खुरहान पंचायत के पंचायत समिति सदस्य महमूदा निवासी नरेश प्रसाद सिंह की पत्नी ममता रानी ने आवेदन देकर पंचायत समिति सदस्य नरेश प्रसाद सिंह, देवर मुकेश कुमार सिंहदिवाकर सिंहमुनेश्वर सिंह ,जय कृष्ण सिंह पिता कुशेश्वर प्रसाद सिंह पर मार-पीट करने एवं प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है. थाने में दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि मेरे पति एवं चार देवरों के द्वारा लगातार गाली-गलौज एवं मार-पीट बराबर  किया जाता है.

दिए गए आवेदन में बताया है कि 15 वर्ष पूर्व 15 कट्ठा जमीन उन्होंने ज्यादा ले लिया था, जिस बात को लेकर जब मैंने वापस करने की बात कही तो मेरे ऊपर कुदाल लेकर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. जिसके बाद मैं किसी तरह अपनी जान बचा पाई हूँ. इस घटना के संबंध में जब मैं थाना आकर शिकायत करने के लिए घर से निकली तो रास्ते में जबरन मेरे साथ मार-पीट करते हुए वापस घर चलने का दबाव दिया जाने लगा.

वहीं पति व देवर के द्वारा लगातार मार-पीट करने, प्रताड़ित करने की बात बताई गई है. पीड़िता के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पंचायत समिति सदस्य नरेश प्रसाद सिंह एवं उनके चारों भाइयों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


पंचायत समिति सदस्य पर पत्नी के साथ मार-पीट करने का मामला दर्ज पंचायत समिति सदस्य पर पत्नी के साथ मार-पीट करने का मामला दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 26, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.