मधेपुरा जिला मुख्यालय के रास बिहारी हाई स्कूल के मैदान में आज से चलने वाले बड़े डिजनीलैंड मेले का आज उद्घाटन कर दिया गया है.
मेले का उद्घाटन मधेपुरा सदर एसडीओ वृंदा लाल, रासबिहारी स्कूल की प्राचार्या रंजना कुमारी, वार्ड नं. 14 की पार्षद रेखा देवी, पूर्व पार्षद ध्यानी यादव आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
मेला प्रबंधक ने जानकारी दी कि इस बार मेले के ख़ास आकर्षणों में विभिन्न तरह के झूले, सुपर ड्रैगन, टोरा-टोरा, मिकी माउस, हैंडलूम-हैंडक्राफ्ट की कई दुकानों के अलावे स्वादिष्ट व्यंजन तथा कई अन्य तरह की दुकानें लगाईं गई है. इसके अलावे मेले में मनोरंजन के साधनों की भरमार रहेगी.
मौके पर मेला प्रबंधक रतन साहा, सदर CO कृष्णकांत कुमार सिन्हा, पूर्व पार्षद मुकेश कुमार, दुखा महतो, युवा नेता दीपक यादव एवं अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही.

मेले का उद्घाटन मधेपुरा सदर एसडीओ वृंदा लाल, रासबिहारी स्कूल की प्राचार्या रंजना कुमारी, वार्ड नं. 14 की पार्षद रेखा देवी, पूर्व पार्षद ध्यानी यादव आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
मेला प्रबंधक ने जानकारी दी कि इस बार मेले के ख़ास आकर्षणों में विभिन्न तरह के झूले, सुपर ड्रैगन, टोरा-टोरा, मिकी माउस, हैंडलूम-हैंडक्राफ्ट की कई दुकानों के अलावे स्वादिष्ट व्यंजन तथा कई अन्य तरह की दुकानें लगाईं गई है. इसके अलावे मेले में मनोरंजन के साधनों की भरमार रहेगी.
मौके पर मेला प्रबंधक रतन साहा, सदर CO कृष्णकांत कुमार सिन्हा, पूर्व पार्षद मुकेश कुमार, दुखा महतो, युवा नेता दीपक यादव एवं अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही.

मधेपुरा में डिजनीलैंड मेला का हुआ उद्घाटन, भव्य होगा इस बार का मेला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 11, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 11, 2018
Rating:

No comments: