मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में एक मेडिकल दुकानदार के घर से सिंहेश्वर थाना ने
कोरेक्स और इलटयूरैकस टी का 14 कार्टन कफ सिरप पकड़ा ।
प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिंहेश्वर के नया टोला वार्ड
नंबर 3 में सोनू मेडिकल के प्रोपराइटर सोनू साह के घर पर अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ
सिरप काफी मात्रा में बेचा जा रहा है । उस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजेश
कुमार ने दल बल के साथ छापामारी कर 14 कार्टन प्रतिबंधित कफ
सिरफ बरामद किया । हालांकि बरामद कफ सिरप कोरेक्स कफ सिरफ तो एक्सपायर है जिसका
एक्सपायरी डेट फरवरी 2018 है ।
सिंहेश्वर मेडिकल एसोसिएशन ने भी इसे बेचने पर लगाईं है रोक
इस बावत सिंहेश्वर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा यह कफ सिरप प्रतिबंधित है । मिटिंग में भी सभी मेडिकल
दुकानदारों को भी इस तरह का कफ सिरफ बेचने पर रोक लगा दी गई है ।
कारोबार नशा का: मेडिकल दुकानदार के घर से 14 कार्टन प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 11, 2018
Rating:

No comments: