
कोसी नदी एवं सहायक नदी के तटबंध पर सुरक्षात्मक
कार्य पूर्ण करने का निर्देश
इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को हर हाल में समय रहते बाढ़ प्रभावित गांवों
में सड़क के मरम्मत करने के साथ-साथ कोसी नदी एवं सहायक नदी के तटबंध पर सुरक्षात्मक
कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीँ इस दौरान खापुर पंचायत के पंच वीरा वासा
एवं गंगापुर पंचायत के लोगों के द्वारा अब
तक गांव में सड़क नहीं पहुंचने की बात कह कर
सड़क निर्माण की मांग किया। जिस पर
जिला पदाधिकारी मधेपुरा ने उपस्थित
पदाधिकारी को जल्द से जल्द सड़क निर्माण करवाने की बात कही। वही गंगापुर
पंचायत के सोनामुखी कचहरी पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बमबम भगत के द्वारा जिला
पदाधिकारी मधेपुरा एवं अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज को माला पहनाकर स्वागत किया.

'बाढ़ के समय धैर्य बनाकर रहें'
इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी मधेपुरा ने
कहा कि बाढ़ के समय धैर्य बनाकर रहें. इस बात को लेकर प्रशासन सजग है । किसी प्रकार
की अगर बाद में समस्या उत्पन्न होती है तो इसके लिए आप स्थानीय पदाधिकारियों को
सूचना दें ।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन, कार्यपालक अभियंता कोपरिया रमेश साह,
अंचलाधिकारी विकास सिंह, प्रखंड विकास
पदाधिकारी मिनहाज अहमद,
रतवारा थाना अध्यक्ष रणवीर राउत,
खापुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना, रतवारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हेमू कुमार, गंगापुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बमबम भगत,
पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर राय,
सहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. (रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लेने मधेपुरा डीएम ने किया आलमनगर के कई गाँवों का दौरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 15, 2018
Rating:

No comments: