सुपौल। देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर जहाँ पूरे देश मे
बीजेपी सांसदों द्वारा जिला मुख्यालय में उपवास रखा गया वहीं सुपौल जिला
मुख्यालय स्थित अम्बेडकर चौक पर सुपौल जिले के एक मात्र बीजेपी विधायक नीरज कुमार
बबलू ने भी उपवास रखा.
इस मौके पर दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कॉंग्रेस की
नीति का विरोध किया वहीं विधायक नीरज बबलू ने बतलाया कि पिछले दिनों कॉंग्रेस ने जिस
तरह संसद को चलने नही दिया,
अपने जनाधार को खिसकते देख कॉंग्रेस ने दलितों को भड़का कर आग लगाया, देश को बांटने का काम कर रही है, उन्ही के विरुद्ध कॉंग्रेस
के कुकृत्य को जनता के सामने रखने के लिये एक दिवसीय उपवास किये हैं ।
इस मौके पर नागेन्द्र नारायण ठाकुर, बिनय भूषण
सिंह, राघवेंद्र झा, सतेंद्र सिंह, रणधीर ठाकुर, मनोज सिंह, रंजू
झा, रीतू रागिनी, श्याम पोद्दार आदि
मौजूद थे।
(नि. सं.)
‘कॉंग्रेस दलित को भड़का कर देश की माहौल बिगाड़ना चाहती है’: नीरज कुमार बबलू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 12, 2018
Rating:
