मधेपुरा जिले के
गम्हरिया थाना क्षेत्र के जीवछपुर वार्ड संख्या 6 निवासी संजय यादव को थाना अध्यक्ष राजेश
कुमार टू के द्वारा गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा गया.
मिली जानकारी के
अनुसार संजय यादव के द्वारा अपनी पत्नी को शराब के नशे में बार-बार पीटा जाता था
एवं बच्चों के साथ भी मारपीट किया जाता था. जिस बात को लेकर संजय यादव की पत्नी के
द्वारा गम्हरिया थाना में फोन कर सूचना दी गई कि उसके पति शराब पीकर नशे की हालत
में उनके साथ मारपीट करते हैं.
इसके बाद थाना अध्यक्ष राजेश कुमार टू के द्वारा
संजय यादव को उसके घर जीवछपुर से गिरफ्तार कर लाया गया और मेडिकल जांच के
बाद उन्हें बुधवार को जेल भेज दिया गया.
आखिरी रास्ता: पत्नी-बच्चों से मारपीट करने वाले शराबी पति को पत्नी ने भिजवाया जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 18, 2018
Rating:
