मधेपुरा सदर
थाना पुलिस ने शनिवार की रात भीरखी मुहल्ला मे हंगामा शराब पीकर कर हंगामा कर रहे
युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
जांच के बाद
मामला दर्ज कर हंगामा कर रहे युवक
को जेल भेज दिया है ।
थानाध्यक्ष
ने बताया
कि शनिवार की रात मुहल्लावासी
ने मोबाइल फोन पर सूचना दिया कि भीरखी वार्ड नंबर 26 में एक युवक शराब पीकर
हंगामा कर रहा है.
तत्काल मोबाइल दस्ता सूचना स्थल पर पहुंची तो देखा एक युवक जमकर हंगामा कर रहा था. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को अपने कब्जा में लिया. युवक ने शराब पी राखी थी. ब्रेथ एनालाइजर से
जांच में युवक
के शराब पीने की पुष्टि हुई
। गिरफ्तार
युवक की मो०
नजीर भीरखी निवासी के रूप मे पहचान हुई । युवक के खिलाफ मामला
दर्ज करते पुलिस अभिरक्षा मे उसे
न्यायालय भेजा गया जहाँ से न्यायालय ने युवक को जेल
भेज दिया ।
मधेपुरा शहर में शराब पीकर कर रहा था हंगामा, पुलिस ने भेजा पियक्कड़ को जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 23, 2018
Rating:
