बिहार राज कार्यपालक सहायक संघ के बैनर तले मधेपुरा के सभी कार्यपालक सहायक कल
से स्थानीय कला भवन के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे.
इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की पूर्व तैयारी में लगे मधेपुरा जिला कार्यपालक
सहायक संघ के अध्यक्ष प्रणव प्रकाश की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिससे उन्हें सदर
अस्पताल मधेपुरा में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया और
प्रणव प्रकाश से बातचीत के दरमियान उन्होंने बताया कि कल हो रहे हड़ताल को सभी
कार्यपालक सहायक मधेपुरा जिला अपना समर्थन दे रहे हैं और मैं भी जल्द स्वस्थ होकर
कल से हो रहे हड़ताल मैं उपस्थित रहूंगा.
हड़ताल की तैयारी कर रहे मधेपुरा जिला कार्यपालक सहायक संघ के अध्यक्ष श्री
प्रणव प्रकाश की तबीयत अचानक बिगड़ गई अस्पताल में भर्ती डॉक्टरों ने श्री प्रणव
प्रकाश की चिकित्सीय जांच की और खतरे से बाहर बताया खतरे से बाहर बताया.
(नि. सं.)
मधेपुरा में कार्यपालक सहायक कल से देंगे धरना, संघ के अध्यक्ष की बिगड़ी तबियत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 27, 2018
Rating:
