मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय में श्री श्री 108 ठाकुर जी अखंड
निरंजन का अखिल भारतीय धर्मराज बिहार भगैत महासम्मेलन के 55 वां वार्षिक महाधिवेशन
महायज्ञ के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री दुर्गा उच्च माध्यमिक मैदान में
भव्य कलश यात्रा निकाली गई.
इस अवसर पर 108 कन्याएं राजा पोखर से अपने माथे पर कलश लेकर विश्वकर्मा चौक से
घैलाढ के मुख्य बाजार होते इनरवा का भ्रमण करते ररियाह से आपस दुर्गा मंदिर यज्ञ
स्थल तक भ्रमण की. इसमें एक साथ कन्याओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. कलश यात्रा
समिति के अध्यक्ष सभापति प्रोफेसर योगेंद्र यादव और तूफानी ने बताया कि सोमवार से
बिहार भगत सम्मेलन में बिहार के कैसेट गायक मनोज पनियार, बिरंची परिहार, रमेश
पनियार, दिनेश पनियार, राम कुमार, श्याम रवींद्र एवं महिला रितु भारती, किरण भारती,
स्मृति भारती, एवम आचार्य पंडित पधार रहे हैं. दूरदराज के साधु संतों
दर्शनार्थियों के लिए रात्रि विश्राम एवं भंडारे की व्यवस्था की गई है. वहीं युवा
शक्ति के कार्यकर्ताओं ने ठंढे पानी की व्यवस्था की है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामदेव कामति, राज किशोर यादव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मिथिलेश यादव, सचिव, जुड़ीलाल कोषाध्यक्ष, मिथिलेश मंडल अध्यक्ष, लाल बहादुर यादव, जवाहर कामती, दुर्गा मंडल, मंडल मुखिया, हीरा कांति सरपंच,
नूतन कुमारी जिला परिषद, सुमन देवी प्रखंड प्रमुख, तरुण देवराम पंचायत समिति, कंचन देवी पंचायत समिति, डॉ आदित्य नारायण यादव, डॉ भूपेंद्र यादव सुरेंद्र यादव, उपेंद्र, जय कृष्ण पासवान, उपेंद्र मंडल, शिव नारायण मंडल, लाल चौधरी सिकंदर कामति, रोशन कुमार, कन्हैया यादव ,बिपिन यादव सदानंद यादव ,राज नारायण यादव दिनेश यादव फौजी,
जयकुमार यादव आदि शामिल थे.
भगैत महासम्मेलन का 55 वां वार्षिक महाधिवेशन: कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 27, 2018
Rating:
