मधेपुरा सदर थाना के ढ़ेड दर्जन अधिक चौकीदारों ने थानाध्यक्ष सहित थाना में तैनात
अन्य पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोला और गंभीर आरोप
लगाते हुए जिला प्रशासन सहित पुलिस के उच्चधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
इक्कीस सदस्यीय चौकीदार ने पुलिस निरीक्षक बिहार,
नवाधिकार आयोग पटना, अनुजाति, जनजाति आयोग पटना, डीआईजी कोशी, डीएम, एसपी सहित अन्य पदाधिकारी को 8
मार्च को फैक्स संदेश भेजकर
मामले को अवगत कराते हुए आरोप लगाया कि सदर थाना के
थानाध्यक्ष के०बी० सिंह और थाना में पदस्थापित मुंशी के द्वारा उन्हें नित्य दिन 24
घंटे ड्यूटी करने का आदेश दिया जाता है, जो बिहार ग्रामीण पुलिस के लिए उचित नही है। थानाध्यक्ष
द्वारा नित्य नये नये आदेश देकर चौकीदारों को प्रताड़ित करते
हैं.
चौकीदारों ने आवेदन मे आरोप लगाया कि थाना में तैनात मुंशी अक्सर थानाध्यक्ष को झूठी सूचना देकर थानाध्यक्ष से प्रताडि़त करवाते हैं, जिसके कारण थानाध्यक्ष अक्सर चौकीदारों के साथ जातीयता, अमर्यादित शब्दों अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर प्रताड़ित करते है साथ ही घमकी देते है कि अगर खिलाफ कर शिकायत किया तो हाजरी काट लाल कलम से अनुपस्थित कर वेतन कटवा देगे ।
चौकीदार ने उच्चाधिकारी से थानाध्यक्ष और मुंशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रताड़ना से निजात की गुहार लगाई है ।
सदर थाना के थानाध्यक्ष और मुंशी पर चौकीदारों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 10, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 10, 2018
Rating:

