मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के लौआलगान पूर्वी पंचायत के नव युवक पुस्तकालय
के पास खाना बनाने के दौरान आग लगने से एक ही परिवार के पाँच घर समेत लाखों रूपये के सामान जल कर राख हो गए ।
बताया जाता है कि लौआलगान पूर्वी पंचायत के नव युवक पुस्तकालय के पास कलानंद
सिंह के फूस के घर में खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग
आसपास के घरों को भी अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने बहुत मशक्कत से आग पर
काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कलानंद सिंह, वेदानंद सिंह, शिवानंद सिंह, सचितानंद सिंह, दयानंद सिंह समेत पांच परिवार के घर जल कर राख हो गए ।
खाना बनाने के दौरान लगी आग से पांच घर और लाखों के सामान जलकर ख़ाक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 10, 2018
Rating:
