महाशिवरात्रि के दौरान होने वाले सिंहेश्वर महोत्सव का उद्घाटन पूर्व मंत्री
नरेन्द्र नारायण यादव के द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्री यादव ने कहा यह क्षेत्र
महान ऋषि श्रृंगी की तपोभूमि है ।
इस भूमि पर भगवान राम के जन्म के लिये पुत्रेष्ठी यज्ञ किया गया था, इसलिए यह भूमि
सर्वोत्तम है । यहाँ की संस्कृति और तहजीब
का कोई मुकाबला नहीं है । भगवान शिव की महिमा अपरंपार है । पारिवारिक जीवन के लिए हमलोगों को
उनके आचरण को अपने जीवन में उतारना चाहिए । बिहार
सरकार की दहेज प्रथा और बाल विवाह विरोधी अभियान भी उससे प्रेरित है । शिव की महिमा
पूरी धरती पर फैली हुई है । इस महोत्सव के माध्यम से जहाँ धार्मिक माहौल बन रहा है,
वहीं सिंहेश्वर की ख्याति पूरे देश में फैल रही है ।
मौके पर एसडीओ संजय कुमार निराला ने तमाम मधेपुरा वासी को महोत्सव में शामिल
होने के लिए आमंत्रित किया । वहीँ डीडीसी ने सभी आगंतुकों को महोत्सव में आने के
लिए धन्यवाद दिया ।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, एसपी विकास कुमार, एएसपी राजेश कुमार, बीडीओ अजीत कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, भूपेन्द्र मधेपुरी, उदयकांत झा मौजूद थे ।
सिंहेश्वर महोत्सव का हुआ आगाज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2018
Rating:
