मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के चौसा बाजार में गाँधी पुस्तकालय के पास
बीती रात जहाँ लोग शिवरात्रि के उत्सव में मगन थे वहीँ ज्ञात चोरों ने दो अलग अलग
दुकान में नगद समेत हजारों रुपया मूल्य के सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मो0 जियाउल उर्फ जब्बो, जिनकी ग़ांधी पुस्तकालय के पास
इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है तथा दस कदम की दूरी पर चन्दन कुमार के पान की दुकान है,
में बीती रात अज्ञात चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया. इलेक्ट्रॉनिक दुकान से दो हजार रुपये नगद तथा होम थियेटर म्यूजिक सिस्टम चार
पीस की चोरी कर लिया। पान के दुकान से भी नगदी समेत हजारों रूपये के सामान पर हाथ
साफ कर लिया।
थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन नही मिला है । मिलने पर जांच कर करवाई की जाएगी।
महाशिवरात्रि के उत्सव के दौरान चोरों ने किया दो दुकानों में हाथ साफ़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2018
Rating:
