‘पुलिस के पास हर व्यक्ति अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र है’: एसपी

पुलिस प्रशासन मधेपुरा द्वारा पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन सिंहेश्वर पुलिस लाइन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


 प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार ने संयुक्त रुप से किया. एसपी श्री कुमार ने कहा कि पुलिस समाज में  जो भी कुरीतियां है उसे दूर करने के प्रयास कर रही है साथ ही जो पुलिस से डरते हैं, उन्हें उत्साहित कर पुलिस के पास लाने की कोशिश करते हैं. इससे हमारे बेहतर समाज का निर्माण होता है. हर व्यक्ति अपनी बात रखने के लिए पुलिस के पास स्वतंत्र है.
कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता प्रभारी मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने किया. वॉलीबॉल तीन सेट में मैच खेला गया जिसमें जीतापुर की टीम ने विजेता कप पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को कप, मेडल और वॉलीबॉल देकर पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया. उप विजेता टीम दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा रही जिसे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कप, मेडल और वॉलीबॉल दे कर सम्मानित किया. तृतीय स्थान पर पुलिस लाइन सिंहेश्वर की टीम को मेडल देकर निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार ने सम्मानित किया .

निर्णायक की भूमिका में प्रदीप कुमार सिंह और खेल शिक्षक विमल कुमार भारती तझे जबकि मौके पर सार्जेंट बी एन मेहता, मेजर महेश नारायण तथा काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे. 25 फरवरी बी एन मंडल स्टेडियम में मधेपुरा बनाम सुपौल के बीच टी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा.
‘पुलिस के पास हर व्यक्ति अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र है’: एसपी ‘पुलिस के पास हर व्यक्ति अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र है’: एसपी  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 24, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.