25 फ़रवरी 2018
मधेपुरा में प्रांगण रंगमंच ने मशहूर बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी को दी श्रद्धांजलि

मधेपुरा समेत कोसी के के नाट्य जगत में सशक्त प्रांगण रंगमंच के सदस्यों ने कहा कि श्रीदेवी
कम उम्र में ही अपनी कला का लोहा मनवा कर लाखों लोगों के दिल पर राज करने लगी थी।
उनका असमय जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। सदस्यों ने कहा कि श्रीदेवी फिल्म
में हर तरह का किरदार बखूबी निभाकर आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गयी।
उनके निधन से कला जगत को भारी नुकसान हुआ है।
मौके पर रंगमंच के अध्यक्ष संजय परमार, उपाध्यक्ष राकेश कुमार डब्ल्यू,
संरक्षक प्रदीप झा, सुकेश राणा, संदीप शाडिल्य, विपुल आनंद, सुनीत साना, दिलखुश, आशीष कुमार सत्यार्थी, लीजा, गुड़िया, विक्की विनायक, गरिमा, दिव्यांशु, राजा, विद्यांशु, जीवन, अक्षय आदि मौजूद थे।