BNMU में अप्रत्यक्ष चुनाव पद्धति के विरोध में NSUI ने किया तालाबंदी

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने अप्रत्यक्ष चुनाव पद्दति के विरोध में  जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में बीएनएमयू में सिंडिकेट सभा में तालाबंदी कर किया विरोध प्रदर्शन । 


निशांत यादव ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में प्रत्यक्ष पद्धति अपनाया जाय ।

कहा कि DU, JNU और PU के तर्ज पर हो BNMU का छात्रसंघ चुनाव अन्यथा BNMU में कोई भी गरीब या आर्थिक रूप से कमजोड़ छात्र चुनाव लड़कर अध्यक्ष बनने की नहीं सोच सकता । इसमें खरीद-फरोख्त की अत्यधिक सम्भावना होती है । 

उन्होंने बताया कि कुलपति द्वारा कहा गया कि 2 दिनों के बाद हम सभी छात्र संगठनो की बैठक बुलाएँगे और आपलोग को जिन-जिन बातों पर आपत्ति होगी उनपर विचार कर राजभवन को लिखा जायेगा । मौके पर पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर ने कहा कि अगर प्रत्यक्ष चुनाव पद्धति नहीं अपनाया गया तो NSUI आंदोलन करेगी । 

मौके पर NSUI छात्रनेता रूपेश रंजन, मंकेश यादव, शिवशंकर, पप्पू, प्रशांत, मिथलेश,रौशन, प्रभाष,अभिषेक, साइन कौशर समेत दर्जनों एनएसयूआई नेता मौजूद थे ।
BNMU में अप्रत्यक्ष चुनाव पद्धति के विरोध में NSUI ने किया तालाबंदी BNMU में अप्रत्यक्ष चुनाव पद्धति के विरोध में NSUI ने किया तालाबंदी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 25, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.