मधेपुरा जिले के चौसा में भी छेड़खानी का एक मामला बीती रात आया पर यहाँ
मधेपुरा शहर के स्टेशन रोड की घटना के विपरीत तीनों मनचलों को पब्लिक ने अपने ‘इलाज’
से अवगत करा दिया. बाद में पुलिस मनचलों को गिरफ्तार कर ले गई.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात एक महिला अपनी बहन के साथ चौसा बाजार सरस्वती
पूजा के अवसर पर चौसा बाजार भजन-कीर्तन देखने गई थी. इसी दौरान तीन शिवम कुमार, मुकेश
कुमार और श्रवण कुमार, सभी उदाकिशुनगंज के रामबाग के रहने वाले, ने दोनों के साथ
छेड़खानी शुरू कर दी. पर यहाँ मनचलों को महँगा पड़ गया.
लोगों को जैसे ही इसकी सूचना दी गई, उन्होंने तीनों मनचलों को पकड़ लिया और उनके
साथ मारपीट शुरू कर दी. हालाँकि तब तक चौसा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी. चौसा
थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने फ़ौरन पहुँच कर तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया।
चौसा में भी छेड़खानी, पर यहाँ पब्लिक ने की मनचलों की मरम्मत, गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 23, 2018
Rating: