मधेपुरा जिला मुख्यालय के विद्यापुरी मुहल्ला से अज्ञात चोरों ने नववर्ष के
पहले दिन ही एक बाइक चुरा ली. पीडि़त ने घटना को लेकर सदर थाना में आवेदन देकर केस
दर्ज कराया है ।
जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र रायभीड़ निवासी वालेश्वर यादव ने आवेदन देकर कहा कि वे मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड 18 विधापुरी मुहल्ला के हेम चंद्र यादव के मकान मे किराये के मकान रहते हैं. 1 जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे वे अपनी बाइक (बी आर 43 डी 4719) गेट पर लगाकर घर गये. थोडी देर बाद में वे घर से निकले तो गेट पर लगी बाइक गायब थी.
थानाध्यक्ष के बी सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की घटना का केस दर्ज किया गया है.
चोर और बाइक की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है ।
[यदि आप फेसबुक पर हैं तो तुरंत खबर पाने के लिए इस पेज को लाइक कर दें: https://www.facebook.com/madhepuratimes/]
नववर्ष के पहले ही दिन चोरों ने शहर में बाइक चुराकर खोला अपना खाता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 03, 2018
Rating:
