मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड के अर्राहा महुवा दिघरा पंचायत के महावीर स्थान महुवा
गांव में बसंत पंचमी मेला का भव्य आयोजन किया गया है.
मेला में 22
जनवरी सोमवार को पूजा कीर्तन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया
गया जबकि 23 जनवरी
मंगलवार से 24 जनवरी
बुधवार तक आर्केस्ट्रा बलवीर सिंह बग्घा भागलपुर
आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है.
इसके अलावे मेला का ख़ास आकर्षण हरियाणा के कुरुक्षेत्र एवं दिल्ली के पुरुष
एवं महिला पहलवानों द्वारा दो बजे दिन से दंगल इनामी कुश्ती का आयोजन किया है. मधेपुरा
टाइम्स के माध्यम से इलाके के सभी पहलवानों से भी आग्रह किया गया है कि एक बार
पधार कर अखारा को सुशोभित करें तथा ईनाम की भागी बनें. मेला के अन्य मुख्य आकर्षण
सिनेमा, झूला, यमपुरी, मीणा बाजार, इनामी कूपन इत्यादि हैं.
आयोजक सरस्वती पूजा समिति मुहवा दिघरा के द्वारा बताया गया कि मेला में बाहर से आए हुए दुकानदार भाइयों को बिजली एवं अन्य सुविधा मुफ्त मुहैया कराई जा रही है. मेला का स्थान मिठाई रेलवे स्टेशन से 2 किमी पश्चिम तथा सबैला चौक से दो किमी उत्तर है.
आयोजक सरस्वती पूजा समिति मुहवा दिघरा के द्वारा बताया गया कि मेला में बाहर से आए हुए दुकानदार भाइयों को बिजली एवं अन्य सुविधा मुफ्त मुहैया कराई जा रही है. मेला का स्थान मिठाई रेलवे स्टेशन से 2 किमी पश्चिम तथा सबैला चौक से दो किमी उत्तर है.
बसंत पंचमी पर भव्य मेला का आयोजन, कई कार्यक्रम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 22, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 22, 2018
Rating:

