मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड अन्तर्गत कुरसंडी पंचायत के बलिया गांव में
बसंत पंचमी के मौके पर लगने वाले दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान विकास मेला
में किसानों की भीड़ लगी रही।
मेले का उद्घाटन सांसद पप्पू यादव ने फीता काट कर किया. कृषि मेला में कई जिले के कृषि संयत्र विक्रेता, नर्सरी, खाद-बीज, कीटनाशक दवा, स्टील उद्योग, स्वास्थ्य विभाग के परिवार कल्याण पखवाड़ा आदि के अलावा कृषि
प्रदर्शनी स्टाल सहित कुल 36 स्टाल लगाए गए थे। मेले में उक्त सामानों की खरीदारी हेतु
प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्रों से आए किसानों की भीड़ लगी रही। मेले में मुख्य रूप
से स्टीहल ब्रशकटर पटना, मे0
राज मेशनरी, मां भवानी इन्जिनियरिंग वर्क्स,
मां तारा डिजल्स सहरसा, मे0 बजरंग ट्रेडर्स आलमनगर, जय बाबा एग्रीभवानी इन्जिनियरिंग वर्क्स, मां तारा डिजल्स सहरसा, मे0 बजरंग ट्रेडर्स आलमनगर,जय बाबा एग्रीकल्चर वर्क्स, जय बाबा एग्रोटेक,मां यशोदा एग्रो इम्पलिमेंट एण्ड फिटिंग,
भारत नर्सरी मुरलीगंज,कोशी एग्रीको, जय विश्वकर्मा मोटर सर्विस सेंटर मधेपुरा,
चन्द्रकला स्टील उद्योग सिंहेश्वर,
जय बाबा बजरंग कृषि यंत्र ग्वालपाड़ा,
ग्रोमर फूड नर्सरी पुर्णियाकल्चर वर्क्स,जय बाबा एग्रोटेक, मां यशोदा एग्रो इम्पलिमेंट एण्ड फिटिंग,
भारत नर्सरी मुरलीगंज, कोशी एग्रीको, जय विश्वकर्मा मोटर सर्विस सेंटर मधेपुरा,
चन्द्रकला स्टील उद्योग सिंहेश्वर,
जय बाबा बजरंग कृषि यंत्र ग्वालपाड़ा,
ग्रोमर फूड नर्सरी पुर्णिया आदि सहित कई अन्य प्रतिष्ठानो
के लगाये गये स्टाॅल से किसानो ने पंपसेट, चाराकल, स्प्रेयर, स्प्रिंकलर, पटवन पाइप, ट्रेक्टर, फाड़ी, झाल थ्रेसर, इमारती लकड़ी व फल के पौधे,कीटनाशक दवा, खाद-बीज आदि की खरीदारी अनुदानित दरों पर जमकर खरीदारी की ।
वही मेला में लगाए गये प्रदर्शनीय स्टाल में प्रखंड क्षेत्र एवं आसपास के
प्रखंड के किसानों द्वारा उन्नत नस्ल के फल-फुल, सब्जी, तेलहन, दलहन एवं विभिन्न प्रकार के फसलों का नमूना जमा कराया गया
था। कृषि मेला को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी 13
प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी,
कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं सभी आत्मा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की
गई है.
कृषि मेला में किसानों ने अनुदानित दर पर की संयंत्र की जमकर खरीदारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 24, 2018
Rating: