मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर न्यास समिति के व्यवस्थापक द्वारा मंदिर पर
जिलाधिकारी के हवाले से सूचना लगवाना महँगा पड़ा । जिलाधिकारी ने इसके लिये उनपर
कारवाई करने हेतु न्यास समिति के सचिव कॊ निदेश दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यवस्थापक ने मंदिर परिसर में यह सूचना लगवा दिया
की भीड़ के कारण रविवार और सोमवार कॊ दंड प्रनामी पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार
प्रतिबंध लगाया जाता है ।
जब जिलाधिकारी मु सोहैल को इसकी जानकारी मिली तो उन्होने न्यास के सचिव सह डी
डी सी कॊ प्रतिवाद करते हुए निदेशित किया है कि ऐसा कोई आदेश उन्होने किसी कॊ नही
दिया है । उनके नाम का प्रबंधक ने गलत उपयोग किया है । लिहाजा इसके लिये व्यवस्थापक
के विरुद्ध कारवाई कर प्रतिवेदित करें ।
फँसे सिंहेश्वर मंदिर न्यास के व्यवस्थापक, होगी कारवाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 15, 2017
Rating:
