बीएनएमयू,
मधेपुरा की क्रय समिति की बैठक शनिवार को संपन्न हुई। इसमें
यह निर्णय लिया गया कि  विश्वविद्यालय में
सभी प्रकार की खरीददारी नियमसंगत ढंग से होगी। 
इसके लिए भारत सरकार के जीइएम से
निर्धारित दर को ध्यान में रखा जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता
कुलपति प्रोफेसर डॉ. अवध किशोर राय ने की। इसमें प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. फारूक
अली,
विधायक अनिरूद्ध प्रसाद, वित्त परामर्शी सी. आर. डिगवाल,
 डीएसडब्लू डॉ.
अनिलकान्त मिश्र, कुलानुशासक डॉ. अरविंद कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार एवं वित्त पदाधिकारी
हरिकेश नारायण सिंह उपस्थित थे।
BNMU: कोई भी खरीददारी होगी नियमसंगत, क्रय समिति की बैठक संपन्न
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
December 16, 2017
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
December 16, 2017
 
        Rating: 

