मधेपुरा जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव के
नेतृत्व में एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन.
भाजपा के केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े द्वारा संविधान को बदलने की बात का
विरोध एनएसयूआई मधेपुरा के द्वारा प्रदर्शन कर किया गया.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर
रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि भाजपा मंत्री द्वारा संविधान विरोध
की बात कहा जाना कोई नहीं गलती से नहीं हुई बल्कि इनकी ओर से पूर्व से ही संविधान
के प्रति साजिश रचने का रवैया रहा है. उन्होंने कहा कि मालूम हो कि भाजपा के कोई
स्वतंत्र राजनीतिक पार्टी नहीं है बल्कि RSS द्वारा संचालित संगठन है जिनकी हर गतिविधि का निर्धारण आरएसएस
करता है. गौर करने वाली बात है कि जब बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान देश में
लागू किया जा रहा है तब RSS के द्वारा इसका पूरा विरोध किया गया था. उन्होंने संविधान
के स्थान पर मनुस्मृति को श्रेष्ठ माना था जो कि मानवीय मूल्यों के बिल्कुल विपरीत
है.
इस मौके पर शिव शंकर यादव, रूपेश कुमार, अंशु पासवान, पप्पू कुमार, विकास
कुमार, दीपक कुमार, मनीष सहित दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे.
भाजपा स्वतंत्र राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि RSS द्वारा संचालित संगठन: NSUI
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 30, 2017
Rating: