मधेपुरा में कबीर अंत्येष्टि और पारिवारिक लाभ योजना की राशि आवंटित

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के योग्य लाभूको कॊ देय अनुदान लाभ की राशि क्रमश :बीडीओ और एस डी ओ कॊ आवंटित कराई जा चुकी है ।


यह जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक ने बताया कि  कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत बी पी एल मृतक के परिजन कॊ तीन हजार रू और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत आश्रित कॊ बीस हजार रू देय हैं । 

सभी बीडीओ कॊ कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि उपलब्ध कराते हुए उन्हें बकाया एक सप्ताह के अंदर भुगतान का निदेश दिया गया है । इस योजना के तहत मधेपुरा प्रखंड कॊ 72 हजार रू, सिंहेश्वर कॊ 54 हजार, गम्हरीया 33 हजार रू, घैलाढ 36 हजार रू, शंकर पुर 37 हजार रू, कुमारखंड 93 हजार रू, मुरलीगंज 72 हजार रू, उदा किशुनगंज 66 हजार रू, ग्वालपारा 51 हजार रू बिहारी गंज 51हजार रू, पुरैनी 36 हजार रू, चौसा 54 हजार रू और आलम नगर कॊ 60 हजार रू आवंटित किये गये हैं ।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत मधेपुरा एस डी ओ कॊ साठ हजार रू और उदाकिशुनगंज एस डी ओ कॊ 40 हजार रू आवंटित किये गये हैं ।
मधेपुरा में कबीर अंत्येष्टि और पारिवारिक लाभ योजना की राशि आवंटित मधेपुरा में कबीर अंत्येष्टि और पारिवारिक लाभ योजना की राशि आवंटित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 21, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.