भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में बी. एड. द्वितीय वर्ष की परीक्षा 8 जनवरी 2018 से होगी। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम बाद में जारी किया
जाएगा।
बी. एड. प्रथम वर्ष 2016 के वैसे प्रमोटेड विद्यार्थी जो प्रथम वर्ष 2017 की परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं,
उनके लिए परीक्षा-प्रपत्र भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है।
वे बिना विलंब शुल्क के साथ 16-24 दिसंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 4 जनवरी 2018 तक फार्म भर सकते हैं।
स्नातकोत्तर
द्वितीय वर्ष (2015) विशेष
परीक्षा सभी विषयों का परीक्षाफल शुक्रवार को प्रकाशित कर दिया गया है।
टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा के बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर के 16 विद्यार्थियों के एक पत्र की विशेष परीक्षा 19
दिसंबर को होगी।
इसका केंद्र बीएनएमभी काॅलेज, मधेपुरा होगा। ये वैसे विद्यार्थी हैं,
जिन्होंने रमेश झा महिला काॅलेज,
सहरसा केंद्र से एक पत्र की उत्तर-पुस्तिका परीक्षा केंद्र
से लेकर विश्वविद्यालय में जमा कराया था।
उपर्युक्त जानकारी बीएनएमयू के पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर के द्वारा दी गई.
BNMU: बी. एड., स्नातकोत्तर तथा बीसीए परीक्षाओं से सम्बंधित आवश्यक जानकारियाँ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 15, 2017
Rating:
