
सुबह प्रभात फेरी को विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री किशोर कुमार एवं अन्य
शिक्षकों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा संत अवध कीर्ति खेल मैदान
पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में उद्घाटनकर्ता श्री संजय कुमार निराला, अनुमंडल
पदाधिकारी मधेपुरा, मुकेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता मधेपुरा, सर्व शिक्षा अभियान के
डीपीओ गिरीश कुमार, विद्यालय के प्रबंध निदेशक सह प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला
अध्यक्ष किशोर कुमार एवं विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा आकर्षक केक काटकर
स्कूल का स्थापना दिवस मनाया गया।
खेल का विधिवत उद्घाटन मशाल जलाकर किया गया. उद्घाटनकर्ता श्री संजय कुमार
निराला ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक और भौतिक
विकास होता है. पढ़ाई के
साथ-साथ खेल भी काफी महत्वपूर्ण है. वरीय उपसमाहर्ता श्री मुकेश कुमार ने कहा कि
खेल में अपार संभावनाएं हैं. दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल बच्चों के शारीरिक तथा सर्वागीण
विकास के प्रति प्रतिबद्ध है. वहीँ सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ गिरीश कुमार ने
कहा कि बच्चों की प्रतिभा अलग विधाओं में होती है जिसे विद्यालय प्रबंधन निखारने
का काम करती है. इसके लिए आवश्यक है कि समय समय पर खेल कूद का आयोजन किया जाना
चाहिए.

विद्यालय के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार ने कहा कि वर्ष 2011 में स्थापित DJ
PS अल्प समय में ही कोसी की
प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में अपनी जगह स्थापित कर चुकी है. विद्यालय बच्चों के
सर्वांगीण विकास हेतु बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रही है. इस 7 वर्षों में शैक्षणिक
रिकॉर्ड के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलम में भी बच्चों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है,
जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है. इस अवसर पर आज खेलकूद प्रतियोगिता में निम्नलिखित
बच्चों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर अपना नाम दर्ज करवाया.
400 मीटर रेस बालक वर्ग में समीर
कुमार वर्ग 7 प्रथम, अजय कुमार वर्ग 6 द्वितीय, प्रिंस कुमार वर्ग नवम तृतीय स्थान
पर रहे. 200 मीटर रेस बालिका वर्ग में सोनम कुमारी प्रथम, अलका कुमारी द्वितीय,
स्वीटी कुमारी तृतीय, 200 मीटर बालक वर्ग में अजय कुमार प्रथम, प्रकाश कुमार
द्वितीय, प्रियांशु कुमार तृतीय स्थान पर है. लंबी कूद बालक वर्ग सीनियर ग्रुप में
आकाश कुमार प्रथम, अजय कुमार द्वितीय, समीर कुमार तृतीय, लंबी कूद बालक वर्ग
जूनियर ग्रुप में अजय कुमार प्रथम, अमन कुमार द्वितीय, राजू कुमार तृतीय, स्लो
साइकिल रेस बालक वर्ग में बृजेश कुमार प्रथम, सुराज द्वितीय, तन्मय देव तृतीय
स्थान पर रहे. स्लो साइकिल रेस बालिका वर्ग में सुष्मिता कुमारी प्रथम, स्वीटी
कुमारी द्वितीय, प्राची कुमारी तृतीय स्थान पर रही. बालक वर्ग सीनियर कबड्डी
प्रतियोगिता में खगांशु की टीम ने आकाश की टीम को पराजित किया. बालक कबड्डी जूनियर
ग्रुप में अजय कुमार की टीम ने अनिकेत कुमार की टीम को पराजित किया. खो-खो बालक
वर्ग में प्रिंस कुमार की टीम ने प्रियांशु कुमार की टीम को पराजित किया. गर्ल्स
खो-खो खेल में स्वीटी कुमारी की टीम ने प्राची कुमारी की टीम को पराजित किया.
सीनियर बालक ऊंची कूद में रितिक कुमार प्रथम अजय कुमार द्वितीय आकाश कुमार तृतीय
स्थान पर रहे। चेयर रेस टोडलर क्लास में चाहता अंश प्रथम अनिकेत कुमार द्वितीय
रोनक कुमार तृतीय स्थान ग्रहण किए. चेयर रेस विज्ञान क्लास में काव्या किशोर प्रथम
अनु कुमारी द्वितीय कुश कुमार तृतीय स्थान पर रहे तो फिर इसमें काव्या किशोर प्रथम
मनन द्वितीय तृतीय स्थान पर काबिज हुए. बैलून रेस में अंकित कुमार प्रथम अरुण
कुमार द्वितीय अंशुमन तृतीय स्थान पर रहे 7 मीटर रेस में मानस कुमार प्रथम सुशांत
कुमार द्वितीय राजकुमार तृतीय स्थान पर रहे. फ्रॉग रेस में आकांक्षा प्रथम
राजकुमार द्वितीय आयुष आनंद तृतीय स्थान पर है. स्कूल ड्रेस में साक्षी कुमारी
प्रथम आरजू कुमारी द्वितीय बिंदु कुमारी तृतीय स्थान पर रही. डिस्कस थ्रो बालक
सीनियर वर्ग में ग्राम सुराज 25.85 मीटर फेंककर प्रथम स्थान पर रहा. प्रिंस सिंह
21.95 मीटर के साथ द्वितीय स्थान पर आकाश कुमार 21.40 मीटर के साथ तृतीय स्थान पर
रहा. बालिका वर्ग में दीपांजलि कुमारी 8.45 मीटर के साथ प्रथम आंचल कुमारी 8.16
मीटर के साथ द्वितीय अलका कुमारी 7.52 मीटर के साथ तृतीय स्थान पर रही.
खेल को सफल बनाने में मधेपुरा के
जाने-माने खेल प्रशिक्षक श्री संत कुमार कबड्डी संघ के सचिव श्री अरुण कुमार एवं
विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, हरेराम कुमार, उमेश कुमार,
गुड्डू कुमार, संजीव कुमार, वंदना कुमारी, रीना कुमारी, रीता गुप्ता, जानवी
प्रतिमा राय एवं कल्याण दत्ता का योगदान सराहनीय रहा. इस अवसर पर भारी संख्या में
अभिभावक भी उपस्थित रहे।
दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया काफी धूमधाम से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 07, 2017
Rating:
