मधेपुरा जिले के
सिंहेश्वर में शर्मा चौक पर जदयू (शरद गुट) और राजद कार्यकर्ताओ ने शरद यादव की राज्य
सभा सदस्यता समाप्त करने के विरोध नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका ।
कार्यकर्ता
राम जानकी ठाकुरबाड़ी से भुवनेश्वरी यादव के नेतृत्व में नीतीश कुमार और नरेन्द्र
मोदी के विरोध में नारे लगाते हुए शर्मा चौक पहुंचे । जहाँ जम कर
नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका ।
मौके पर राजद के
प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक प्रसाद यादव, विजेंद्र नारायण यादव, कैलाश भगत, दिनेश ऋषिदेव, राजकिशोर
मुखिया, शिवजी राम, राजेन्द्र प्रसाद
यादव, सीताराम यादव, भुपेंद्र यादव,
गोपाल साह, बिजय यादव, पंचानन
यादव, विकास कुमार, सुरेश यादव,
दीप नारायण यादव, भरत यादव, उपेन्द्र यादव, रविंद्र यादव, राजकिशोर
यादव, गणेश यादव, शिवजी साह,
संजय यादव, सुभाष कुमार, रौशन कुमार आदि मौजूद थे ।
शरद की राज्य सभा सदस्यता समाप्त होने के खिलाफ फूंका नीतीश और मोदी का पुतला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 08, 2017
Rating:
