मेगा हेल्थ कैंप 10 दिसंबर को होगा भेलवा में आयोजित, दर्जनों डॉक्टर देंगे नि:शुल्क सेवा

जीवन सदन मधेपुरा में आज लायंस क्लब की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद यादव की अध्यक्षता में की गई जिसमें बताया गया कि 10 दिसंबर 2017 को मेगा हेल्थ कैंप भेलवा में आयोजित किया जाएगा. 


आयोजन समिति द्वारा हेल्थ कैंप का संयोजक जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह को बनाया गया है जबकि मेडिकल कैंप प्रभारी डॉ आरके पप्पू को बनाया गया. व्यवस्थापक की जिम्मेवारी मनीष सर्राफ, प्रोफेसर चंद्रशेखर तथा प्रेम कुमार सुमन को दी गई है.

 मेगा हेल्थ कैंप में जिले के जाने-माने प्रसिद्ध चिकित्सक भाग लेंगे जिनमें मुख्य रूप से जनरल फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ के द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण और पैथोलॉजी जांच शिविर का आयोजन किया गया है.

 मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि इस शिविर में खासकर मधुमेह, ब्लड प्रेशर, मोतियाबिंद, मुंह का कैंसर, स्त्री से संबंधित कैंसर, बाबासीर, हाइड्रोसील, हर्निया, हड्डी आदि से सम्बंधित रोग का इलाज किया जाएगा, जबकि मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन सिविल सर्जन मधेपुरा डॉक्टर गदाधर पांडे एवं डॉक्टर अरुण कुमार मंडल के द्वारा किया जाएगा.
मेगा हेल्थ कैंप में भेलवा गांव के आसपास के इलाके के लोग भाग लेंगे और निशुल्क इलाज और दवा विभाग की व्यवस्था की गई है. लायंस क्लब, मधेपुरा, आईएमए, मधेपुरा, जेटीएस फ्री चेकअप सेंटर भेलवा एवं जीवन सदन चेरिटेबल ट्रस्ट मधेपुरा के बैनर तले लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद यादव के निजी निवास पर मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है.

आज की बैठक में मुख्य रुप से लायंस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार सिं,ह सचिव आरके पप्पू, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सर्राफ, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, प्रेम कुमार सुमन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. बताया गया कि लायंस क्लब का उद्देश्य गरीबों का सेवा करना और आम जनता को ज्यादा से ज्यादा सहायता मिले, लायंस क्लब मधेपुरा हमेशा ऐसे व्यक्तियों के लिए तत्पर है और तत्पर रहेगा.
(ए. सं.)
मेगा हेल्थ कैंप 10 दिसंबर को होगा भेलवा में आयोजित, दर्जनों डॉक्टर देंगे नि:शुल्क सेवा मेगा हेल्थ कैंप 10 दिसंबर को होगा भेलवा में आयोजित, दर्जनों डॉक्टर देंगे नि:शुल्क सेवा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 07, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.