सख्ती: ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 14 पुलिस पदाधिकारी का वेतन बंद

मधेपुरा में एक साथ कई पुलिस पदाधिकारियों पर मधेपुरा एसपी के एक्शन की गाज गिरी है जो माना जा सकता है कि बेहतर पुलिसिंग की दिशा में सराहनीय कदम है.
                          
कार्यों में लापरवाही व शिथिलता  बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ  एसपी विकास  कुमार  ने बड़ी  कार्रवाई करते हुए जिले के 14 पुलिस पदाधिकारियों का वेतन बंद करने का आदेश दे दिया है
मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा एसपी विकास कुमार ने जिले के थानावार निरीक्षण  के दौरान पिछले दिनों  पुलिस  पदाधिकारी की लापरवाही सामने आने सम्बंधित पदाधिकारी की जमकर क्लास ली थी. साथ ही चेतावनी भी दी थी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुई  तो कार्यवाही झेलने  के लिए  भी तैयार रहें बताया गया कि एसपी ने एक बार फिर विभिन्न  थाना के निरीक्षण  दौरान पुलिस  पदाधिकारी की लापरवाही सामने आने पर यह कड़ा कदम उठाया है ।

मधेपुरा के एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि एसपी विकास कुमार ने थाना के निरीक्षण  के दौरान  कई पुलिस  पदाधिकारी के पास  वर्षों से लम्बित मुकदमों के सम्बन्ध में कई बार चेतावनी दी थी. बावजूद लम्बित  मामले का निष्पादन नहीं हुआ. आखिरकार सदर थाना के 8 पुलिस पदाधिकारी सहित14 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ  कार्रवाई  करते हुए  उनका अगले आदेश तक के लिए वेतन बंद किया गया है । जिन पुलिस  पदाधिकारी के खिलाफ  कार्रवाई  की गई  उन पर मुकदमें के अनुसंधान  में लापरवाही  बरतने का आरोप  है । मधेपुरा एसपी ने पुलिस  पादाधिकारियों को चेताया है कि वे अपने कार्यशैली मे बदलाव लावें अन्यथा  कार्रवाई के लिए  तैयार रहें
सख्ती: ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 14 पुलिस पदाधिकारी का वेतन बंद सख्ती: ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 14 पुलिस पदाधिकारी का वेतन बंद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 29, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.