भारत में नोटबंदी एवं जीएसटी के विरोध में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के
आव्हान पर सभी विपक्षी पार्टियों के द्वारा काला दिवस मनाया गया.
वहीँ मधेपुरा
में छात्र राष्ट्रीय जनता दल बीएनएमयू एवं छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा ने संयुक्त
रुप से भूपेंद्र बापू प्रतिमा कॉलेज चौक से सुभाष चौक,
कर्पूरी चौक होते हुए समाहरणालय मधेपुरा तक आक्रोश मार्च
निकाला।
राष्ट्रीय जनता दल सहित विपक्ष की सारी पार्टियां इस काला दिवस आक्रोश मार्च
में मजबूत रूप से एकजुट दिखे। कार्यक्रम
का नेतृत्व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, मधेपुरा सदर विधायक सह राजद के कद्दावर नेता प्रोफेसर
चंद्रशेखर यादव जी कर रहे थे।
कार्यक्रम में प्रमुखता से अपनी बात रखते हुए छात्र राजद बीएनएमयू अध्यक्ष
संजीव कुमार ने कहा कि जुमलेबाज नरेंद्र मोदी के नोटबंदी एवं जीएसटी के इस फैसले
से निम्न वर्ग के लोग, नगदी अर्थव्यवस्था पर निर्भर लोग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बेरोजगारी
विकराल रुप ले चुकी है।
छात्र राजद के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा कि आम- आवाम के बीच इस फैसले
से नाराजगी और काफी आक्रोश है। लोग परेशानी के दौर से गुजर रहा है।
छात्र राजद नेता सोनू यादव ने कहा नोटबंदी एवं जीएसटी लागू कर इस देश के गरीबो
का खून चूसने का काम किया जा रहा है। युवा राजद नेता रणवीर यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपना तुगलकी फरमान जारी कर
देश की जनता को तबाह करने का काम किया है। देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। कार्यक्रम संबोधन में छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास यादव,
विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव जापानी यादव,
विश्वविद्यालय महासचिव राजेश टाइगर,
विद्यालय महासचिव रवि यादव, जिला प्रधान महासचिव रुपेश यादव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष मनु महाराज,
विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, विश्वविद्यालय सचिव कुमार यादव,
प्रखंड अध्यक्ष मणिकांत यादव, उपाध्यक्ष प्रशांत यादव, अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, ललटू कुमार यादव, टीपी कॉलेज अध्यक्ष दिव्यांशु कुमार,
प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार, अध्यक्ष राजदीप कुमार, नवदीप कुमार, छात्र नेता श्वेत सुमन, भाई जयकांत शिकरे, रितेश यादव, बिट्टू कुमार, सोनू, सुरेंद्र पंडित, मनीष, अभिषेक , निष्ठु राणा, अध्यक्ष राहुल यादव आदि सैंकड़ों की संख्या में छात्र राजद
परिवार उपस्थित थे।
नोटबंदी एवं जीएसटी लागू कर देश की अर्थव्यवस्था को किया पूरी तरह प्रभावित: छात्र राजद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 08, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 08, 2017
Rating:
