03 नवंबर 2017
दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे ए एन एम
मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड
मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरपुर में संविदा पर कार्यरत ए एन एम
बिहार राज्य ए एन एम कर्मचारी संघ के आह्वान पर समान काम के समान वेतन को लेकर
शुक्रवार को दूसरे दिन भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे रहे।
हड़ताल का नेतृत्व करते ए एन एम
सिंधु कुमारी ने कहा कि समान काम समान वेतन, सेवा का नियमितीकरण जैसी कई मांगें
शामिल हैं। हड़ताल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे
आपातकालीन सेवा को छोड़कर सभी सेवा बाधित हैं। हड़ताल में
ममता
कुमारी, तनुजा कुमारी,
पूजा
भारती, कंचन कुमारी,
मंजू
कुमारी सहित सभी एएनएम शामिल हैं।