बिहार सिलंबम संघ
के तत्वाधान में मधेपुरा सिलंबम संघ द्वारा 05वीं
राज्यस्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता का आयोजन 17-19 नवम्बर तक
बी० पी० मंडल इंडोर स्टेडियम, मधेपुरा में किया जायेगा |
इस प्रतियोगिता में 18 जिले के लगभग 300 खिलाड़ी भाग लेंगे |
आयोजन समिति के
अध्यक्ष श्वेत कमल ‘बौआ जी’ ने बताया कि विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों को किसी
प्रकार की समस्या न हो इसके लिए आयोजन समिति पूरी तयारी कर रही है |
खासकर खिलाड़ियों के भोजन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है | उन्होंने यह भी बताया कि हम इस प्रतियोगिता के आयोजन कराने में गौरवान्वित
महसूस कर रहे है क्योकि मधेपुरा में सिलंबम (भारतीय मार्शल आर्ट) ही नहीं बल्कि
किसी भी मार्शल आर्ट की पहली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है |
हम मधेपुरावासियों से इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सहयोग की अपेक्षा करते है |
आयोजन सचिव सावंत
कुमार रवि ने बताया ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान पदक प्राप्त करने वाले
खिलाड़ी का चयन आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा |
ज्ञात हो कि मधेपुरा के कई सिलंबम खिलाड़ी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता
में पदक प्राप्त कर जिले एवं राज्य का नाम रौशन कर चुके है और इस प्रतियोगिता के
लिए भी कड़ी मेहनत कर रहे है | उन्होंने बताया कि सिलंबम एक
भारतीय मार्शल आर्ट है जो लाठी, तलवार, भाला एवं अन्य पारम्परीक औजारों से खेला जाता है एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन
ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त खेल है |
(नि. सं.)
05वीं राज्य स्तरीय सिलंबम प्रतियोगिता 17 से मधेपुरा में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 14, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 14, 2017
Rating:
