मधेपुरा
पुलिस के कमांडो हेड बिपिन कुमार के द्वारा नगर परिषद मधेपुरा के पास हेलमेट
चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की गई.
चेकिंग
के दौरान जिन वाहन चालकों को हेलमेट नहीं था,
उसकी गाड़ी जब्त कर हलमेट लाने को कहा जाता था. और वाहन चालक के
द्वारा हेलमेट और हेलमेट की रशीद दिखाने वाले वाहन को ऑन द स्पॉट छोड़ दिया जाता
था. एक तरफ जहाँ बाइक चालकों में भय का माहौल है वहीं कमांडो टीम के हेड बिपिन
कुमार की इस मुहिम "हेलमेट लाओ गाड़ी ले जाओ" को लोगों ने खूब सराहा.
स्थानीय लोगों ने कहा की हेलमेट पहनने से हमारी सुरक्षा ही होती है फिर भी हमलोग
हेलमेट पहनने में कोताही बरतते हैं, जो कभी-कभी हमारे लिए
जानलेवा साबित होती है.
मौके पर कमांडो हेड बिपिन कुमार, कमांडो
मनोज यादव, धर्मेन्द्र कुमार, विकास
कुमार, अमन कुमार, डब्लू कुमार,
नितीश कुमार, राजेश कुमार, चौकीदार मो० मोइम, अशोक कुमार एवं सुनील कुमार
आदि मौजूद थे.
‘हेलमेट लाओ, गाड़ी ले जाओ’: मधेपुरा में कमांडो की सराहनीय मुहिम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 04, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 04, 2017
Rating:

