आज दिनांक 04-11-2017 को छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा का एक प्रतिनिधि
मंडल टी.पी. कॉलेज मधेपुरा के टाटा आयरन हॉस्टल में वर्षों से रह रहे अवैध छात्रों
को अविलंब खाली कराने के मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन से मिला.
छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा के प्रतिनिधि मंडल ने अवैध छात्रों की सूची
सौंपते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की माँग की ।
प्रतिनिधिमंडल में छात्र राजद के
विश्वविद्यालय अध्यक्ष संजीव कुमार, जिलाध्यक्ष रितेश कुमार यादव, प्रधान महासचिव रुपेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विकास यादव, सदर प्रखंड अध्यक्ष मणिकांत यादव,
विश्वविद्यालय प्रवक्ता सुमन सरकार कई छात्र शामिल थे।
(ए. सं.)
टाटा आयरन हॉस्टल में वर्षों से रह रहे अवैध छात्रों को अविलंब खाली कराने की मांग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 04, 2017
Rating: