सुपौल। जिले में अपराधियों का मनोबल इस कदर बुलंद है कि लूटने में असफल होने
पर एक बालू-गिट्टी व्यवसायी को गोली मार कर फरार हो गए।
जख्मी अवस्था में
व्यवसायी को निर्मली अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को
देखते हुए उसे बेहतर ईलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया।
दरअसल, अपराधियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब भपटियाही निवासी व्यापारी देवी
लाल मंडल अपने एक मित्र के साथ व्यापार के रूपये वसूली कर वापस घर लौट रहा था। इसी
बीच हथियार से लैश एक बाईक पर सवार तीन अपराधियों ने व्यापारी को रूकने का इशारा
किया। लेकिन व्यापारी अपनी बाइक की गति तेज कर दी। इसी दौरान बाइक पर बीच में बैठे
अपराधी ने व्यापारी को गोली दाग कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने व्यापारी को एनएच 57 पर हरियाही पेट्रोल पंप के समीप गोली मार दी। व्यापारी
भुतहा चैक से वापास लौट रहे थे।
निर्मली थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि मामला दर्ज कर अपराधियों की
धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी है।
दुस्साहस: व्यापारी को लूटने में रहा असफल तो गोली मार हुआ फरार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 28, 2017
Rating:
