जन अधिकार पार्टी के छात्र परिषद के
मधेपुरा नगर इकाई का आज विस्तार
किया गया. छात्र परिषद ने नए सदस्यों के पार्टी में आने और संगठन के विस्तार पर पार्टी में मजबूती आने की बात कही.
छात्र जिला अध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने नगर
उपाध्यक्ष पद पर विवेक कुमार एवं मधेपुरा वार्ड नं० 20
के अध्यक्ष पद पर कुणाल
राज को मनोनीत किया.
प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर,
एवं प्रदेश महासचिव दीपक यादव एवं मिथुन की उपस्थिति में सुमित,
नीतीश, संजय, सावन,
ने पार्टी की सदस्यता भी ली. मौके पर मौजूद जिला प्रधान महासचिव
सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने कहा कि आप
सबों के पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और आप सबों को बड़े ही आशा और
विश्वास के साथ पद दिया गया है,
जिसपे आप खड़े उतरेंगे.
मौके पर कार्यालय
सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय
उपसचिव शैलेन्द्र कुमार, विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार,
रितेश, विश्विद्यालय उपाध्यक्ष पिंटू
यादव, पतरघट प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, नगर कार्यकारी अध्यक्ष संजीत कुमार आर्या, राजा
यदुवंशी ने सभी नए साथी को बधाई दी.
जन अधिकार पार्टी के छात्र परिषद के मधेपुरा नगर इकाई का हुआ विस्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 04, 2017
Rating: