जन अधिकार पार्टी के संरक्षक तथा मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव
के द्वारा इंजीनियर मुरारी कुमार को जन अधिकार पार्टी छात्र जिला प्रधान महासचिव
सह मिडिया प्रभारी बनाया गया ।
खुद सांसद ने अपने हाथों से ई. मुरारी कुमार को मनोनयन पत्र दिया । इस मौके पर
मुरारी कुमार ने कहा कि आज तक मैं एक सक्रिय सदस्य के रूप मैं काम करता आ रहा था। आज
से मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है। आदरणीय सांसद श्री पप्पू यादव जी ने मुझे
मधेपुरा जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी के मनोनय का चिट्टी खुद अपने हाथों
से दिया। निश्चित ही मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। सांसद महोदय के हाथों मुझे
बड़ी जिम्मेवारी मिली है। सबों को विश्वास दिलाता हूँ कि जिस आशा और विश्वास के
हमें ये बड़ी जिम्मेवारी मिली है, उसपर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
मौके पर जिला अध्यक्ष मोहन मंडल, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उपसचिव शैलेन्द्र कुमार यादव, छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू,
विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश,
प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर, प्रदेश
महासचिव दीपक, मिथुन,
सूरज चौरसिया, प्रदेश सचिव नवीन कुमार, किशनपुर
प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, पतरघट प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव,
विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष
रवि कुमार, पिंटू, नगर
अध्यक्ष संजीत कुमार आर्य, विवेक यादव, जिला
महासचिव रामप्रवेश, मोहम्मद इरफान, अजीत,
पुरुषोत्तम, सानू, नीतीश, राहुल, रोशन, मिथुन किंग मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष,
प्रवीण कुमार, अमर, सुनील, अमित, विकाश, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, गोलू, राजा यदुवंशी, सुमन, रवि समेत सभी ने नवनियुक्त जिला प्रधान महासचिव को बधाई दी।
ई. मुरारी कुमार बने जन अधिकार छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 15, 2017
Rating:
